चंपावत उपचुनाव में 1 बजे तक करीब 46 फीसदी मतदान, गहतोड़ी के इस्तीफे से रिक्त हुई थी सीट

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 03:20 PM (IST)

 

चम्पावतः उत्तराखंड की चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ मतदान अपराह्न 1 बजे तक 45.9 प्रतिशत तक पहुंच गया।

इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 4 प्रत्याशी मैदान में है। यह सीट भाजपा के ही कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से रिक्त हुई थी। खटीमा से मुख्यमंत्री धामी के पराजित होने पर गहतोड़ी ने उनके लिए त्यागपत्र दिया था। यहां कुल 96,213 मतदाता है। इनमें 50,171 पुरुष और 46,042 महिला शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि धामी खुद यहां मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका यहां की मतदाता सूची में नाम नहीं है।

वहीं चंपावत जीआईसी बूथ में कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना वोट डाला। सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज भट्ट ने भी अपना मतदान किया। निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी भी यहां मतदान नहीं कर सकेंगे। उनका नाम मतदाता के रूप में पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है।
 

Content Writer

Nitika