CORONA UPDATE: उत्तराखंड में 466 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, 9 और की गई जान

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 12:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में रविवार को 466 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 9 अन्य मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 466 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,256 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 181 संक्रमित देहरादून जिले में मिले जबकि पौड़ी गढ़वाल में 65, हरिद्वार में 53 और नैनीताल में 40 मरीज सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य में 9 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 1,155 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में रविवार को 251 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 65,102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4368 है। राज्य में सामने आए कोरोना के 631 मरीज दूसरे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं।

Nitika