उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,395

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 12:08 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,395 हो गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक 20 मरीज देहरादून जिले से हैं, जबकि 12 मामले नैनीताल, 5-5 मामले पौड़ी और टिहरी, उधमसिंह नगर से 3 और चंपावत जिले से 2 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बुधवार को 22 और मरीज उपचार के बाद इस रोग से उबर गए। अब तक कुल 2,672 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 558 है। बता दें कि राज्य में अब तक 46 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 29 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Nitika