उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 96,478

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 10:28 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को 47 और लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 96,478 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सर्वाधिक 12 मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि हरिद्वार में 12, नैनीताल में 11 और पिथौरागढ़ तथा उधमसिंह नगर में 5-5, चम्पावत तथा पौड़ी में एक-एक मामला सामने आया। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में शनिवार को इस महामारी से 2 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1664 पर पहुंच गई है। इसके अनुसार अब तक कुल 92,519 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 937 है।

वहीं कोरोना के 1358 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3,470 लाभार्थियों को कोरोना के टीके की पहली खुराक दी गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 73,562 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
 

Content Writer

Nitika