उत्तराखंड में CORONA के 473 नए मामले आए सामने, 7 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:52 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 473 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 7 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 473 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75,268 हो गई है। नए मामलों में से सर्वाधिक 164 देहरादून जिले में सामने आए जबकि पिथौरागढ़ में 51, चमोली में 43 और हरिद्वार में 40 मामले सामने आए। वहीं राज्य में मंगलवार को 7 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से राज्य में अब तक 1,238 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में मंलवार को 538 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।

बता दें कि अब तक कुल 68,365 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,947 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static