उत्तराखंडः भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने 48 घंटों का हाई अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:37 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार को हुई भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में भारी बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की कई जगह से सूचना आ रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों का हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण रामगंगा पुल बहा 
जानकारी के अनुसार, देहरादून में भारी बारिश के कारण जहां एक तरफ 7 लोगों की जान चली गई है। देहरादून की सड़कें नदियों में बदल चुकी हैं। वहीं पिथौरागढ़ और कुमाऊं जिले में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण राम गंगा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रामगंगा पुल भी बह गया है। इसके साथ ही बारिश के कारण एक जेसीबी मशीन और 2 कारें भी बह गई हैं। 

पानी के तेज बहाव से गाड़ियां और जेसीबी बही 
इसके अतिरिक्त बागेश्वर के कई इलाके भारी बारिश से जलमग्न हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही कई गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव से बह गई हैं। वहीं खराब मौसम के कारण मानसरोवर यात्रा के सातवें दल को पिथौरागढ़ में ही रोक लिया गया है। 


 

Nitika