उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में 60 प्रतिशत उछाल, मिले 4802 नए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। राज्य में बुधवार को 4802 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं। इसके अतिरिक्त, महामारी से पीड़ित 34 अन्य मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,953 हो गई है।

वहीं राज्य में सर्वाधिक 1,876 कोरोना के मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, उधमसिंह नगर में 602, टिहरी में 137, पौड़ी में 217, टिहरी में 185 मरीज सामने आए। बता दें कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,893 हैं जबकि 1,04,527 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Content Writer

Nitika