उत्तराखंड में CORONA के 493 नए मरीज, 48 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 12:11 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में मंगलवार को 493 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 47,995 हो गई। इसके अतिरिक्त इस अवधि में 11 और कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 174 नए मामले देहरादून जिले में मिले आए स्वास्थ्य विभागजबकि टिहरी गढ़वाल में 65, उधमसिंह नगर में 60 और हरिद्वार में 53 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 11 और कोरोना मरीजों की मंगलवार को जान चली गई। महामारी से अब तक राज्य में 591 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 38,059 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,122 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 223 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Nitika