उत्तराखंड में मिले कोरोना के 496 नए केस, 23 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 10:14 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को 496 नए कोरोना मामले मिले और 23 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित 3 मरीजों की भी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 334024 हो चुकी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 121 कोरोना मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 67, पिथौरागढ़ में 61, टिहरी गढ़वाल में 54 और उधमसिंह नगर में 26 मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 23 में से 16 मौत अकेले देहरादून जिले में हुई है और अब तक राज्य में कुल 6699 लोग महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 16125 है जबकि 305239 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, राज्य में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 20 और मामले सामने आए जबकि 3 मरीजों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस रोग से पीड़ित अब तक 299 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है।
 

Content Writer

Nitika