रायपुर-सेलाकुई मार्ग पर 5 इलेक्ट्रिक बस शुरू, तीरथ सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:04 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार को स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाले 5 इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये 5 इलेक्ट्रिक बसों रायपुर से सेलाकुई मार्ग पर चलनी शुरू हो गई हैं।
PunjabKesari
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है।

वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन बसों की बैट्री पूरी चार्ज होने के बाद एक समय में 180 किमी चल सकती है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्मार्ट टॉयलेट का भी लोकार्पण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static