हरिद्वार: अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से महिला सहित 5 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 01:32 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रूड़की शहर के एक निजी अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकीय ऑक्सीजन समाप्त होने से वहां भर्ती एक महिला सहित 5 कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में कथित तौर पर ऑक्सीजन समाप्त हो गयी और थोड़ी देर के बाद ही उसे सुचारू किया जा सका लेकिन इस बीच वेंटिलेटर पर रखे एक मरीज तथा चिकित्सकीय ऑक्सीजन से सांस ले रहे चार अन्य मरीजों की मौत हो गई। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित अस्पताल का चिकित्सकीय लेखा परीक्षण भी किया जाएगा, जिसके लिए रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं 2 अन्य चिकित्सकों की जांच टीम गठित की गई है।

बता दें कि यह टीम अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग एवं आपूर्ति सहित मरीजों की संख्या आदि बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static