हादसों भरा सोमवारः अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, अन्य 6 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 06:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज अलग-अलग जगहों पर हुए 4 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पहला हादसा पौड़ी जिले का है, जहां पर थाना क्षेत्र थलीसैंण के अंतर्गत रामनगर थलीसैंण की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन पूर्वी नयार नदी में समा गया। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य 1 व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

वहीं जसपुर में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों सोमवार सुबह 4 बजे पिकअप गाड़ी से खराड़ी जा रहे थे। इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इसके साथ ही भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रातीघाट में हुए हादसे में 21 वर्षीय सूरज सिंह मेहरा की मौत हो गई। युवक आम्रपाली में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था।

बता दें कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में ही हल्द्वानी से जागेश्वर रही कार ने सड़क किनारे खड़े रामगाढ़ स्थित लघु विद्युत परियोजना में कार्यरत विनोद पांडे को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nitika