उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा... खाई में गिरा बंगाल के पर्यटकों का वाहन, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 11:06 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मनुस्यारी-कौसानी मार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि वाहन चालक सहित सात घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चालक, परिचालक को छोड़कर, अन्य सभी पश्चिम बंगाल के निवासी पर्यटक हैं।

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को कपकोट क्षेत्र के फरसाली के पास एक वाहन टैम्पो ट्रेवलर संख्या यूके-04पीए-15 अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई मे गिर गया। सूचना पर स्थानीय एसडीआरएफ पोस्ट से रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन मनुस्यारी से कौसानी की ओर जा रहा था। इसमें चालक, परिचालक सहित 12 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 7 घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में विभोर घटक, 59 वर्ष, पुत्र पार्वती चंद्र, निवासी सियासोल, रानीगंज (आसनसोल), सागोनी चक्रवर्ती पत्नी जादू नाथ निवासी आसनसोल, उम्र 55 वर्ष, सुब्रतो भट्टाचार्य, आयु 60 वर्ष पुत्र सुशील भट्टाचार्य, निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट, वर्धमान, इनकी पत्नी अरुणा भट्टाचार्य उम्र 56 वर्ष और चंदना खान, उम्र 64 वर्ष पत्नी टीपू खान निवासी टीडीआर कॉलेज केंपस, रानीगंज (आसनसोल) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृत लोगों मे 2 पुरुष व 3 महिलाएं है, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चालक जितेंद्र, 27 वर्षीय निवासी कोटाबाग और परिचालक मनोज, 30 वर्षीय, निवासी कौसानी के अतिरिक्त 5 अन्य घायल पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटकों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है।
 

Content Writer

Nitika