बरेली नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, उत्तराखंड के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 02:18 PM (IST)

नैनीताल/बरेलीः उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल्ली लखनऊ हाईवे ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे और हरदोई के बिलग्राम जा रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि लालपुर चौकी अहलादपुर बड़ा बाईपास पर भोर करीब 3:30 बजे 2 कारों से उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले युवक हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे में जा रहे थे इसी बीच अचानक एक स्विफ्ट कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड में पहुंच गई। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की जबरदस्त भिडंत हो गई।
बता दें कि इस टक्कर में कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनमें सगीर (35), मुजम्मिल (36), ताहिर (40), इमरान खान (38) और फरीद (35) शामिल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

ENG v IND : शतकीय पारी खेलने के बाद जडेजा ने कहा- इंग्लैंड में शतक हमेशा विशेष होता है

लूटपाट व छीना झपटी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी काबू