PNB बैंक से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को 5 साल की सजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 04:08 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर ऋण लेकर उसे नहीं चुकाने के आरोप में दिल्ली के व्यापारी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 5 साल की सजा के साथ 75 लाख का जुर्माना लगाया है।

हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में कपड़े का व्यापार करने वाले सुनील जैन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पीएनबी बैंक शाखा ज्वालापुर से 75 लाख रूपए का ऋण लिया। आरोपी ने सिद्धार्थ इंडस्ट्री के नाम से एक फर्म भी बनाई। फर्जी संपत्ति के आधार पर सुनील ने यह ऋण लिया। आरोपी ने कुछ किश्तें बैंक को दी, लेकिन थोड़े दिनों बाद किश्त देनी बंद कर दी। किश्त ना आने पर बैंक द्वारा जांच पड़ताल शुरू कि गई तो पता चला कि सिद्वार्थ इंडस्ट्री नाम की कोई फर्म है ही नहीं।

ठगी का मामला होने के बाद बैंक के प्रबंधक ने आरोपी सुनील के खिलाफ सीबीआई देहरादून में मुकदमा दर्ज करवाया गया। सीबीआई ने मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में धोखाधड़ी के मामले में 5 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही 75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Deepika Rajput