जुलाई से हड़ताल पर हैं कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के 500 शिक्षक, CM ने ली संज्ञान लेने की बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:01 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जुलाई महीने से हड़ताल पर बैठे हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लेने की बात कही है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि वह शिक्षकों से छात्रों की भलाई के लिए अपनी हड़ताल को बंद करने और सरकार से बात करने की अपील करते हैं।
PunjabKesari
बता दें कि 7वें वेतन आयोग को लागू करने और अन्य मांगों के बीच नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लगभग 500 शिक्षक जुलाई से हड़ताल पर हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static