उत्तराखंड में कोरोना के 501 मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 9400 के पार

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 10:53 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में शनिवार को एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 501 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 9,402 हो गई। इसके अतिरिक्त 5 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 117 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि हरिद्वार जिले से संक्रमण के सबसे अधिक 172 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद उधमसिंह नगर से 171, नैनीताल से 85, देहरादून से 38, बागेश्वर से 10, पौड़ी से 9, उत्तरकाशी से 5, टिहरी से 4, पिथौरागढ़ से 3, रुद्रप्रयाग से 2, चमोली और चंपावत से 1-1 मामला सामने आया।

बता दें कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 3 की मौत दून मेडिकल कॉलेज में और ऋषिकेश के एम्स में 2 रोगियों की मौत हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static