उत्तराखंड में 512 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, 8 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है। राज्य में शनिवार को 512 और लोगों के कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 70,790 हो गए जबकि 8 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 210 नए मरीज सामने आए जबकि नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी में 31, उधम सिंह नगर में 30, रूद्रप्रयाग में 28, अल्मोड़ा में 24, उत्तरकाशी में 8, बागेश्वर में 6 और चंपावत में 5 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार 8 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अब तक 1,146 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं बुलेटिन के मुताबिक 64,851 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 627 राज्य से बाहर चले गए। फिलहाल 4,166 मरीज उपचाररत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static