उत्तराखंड में कोरोना के 513 नए मामले आए सामने, 22 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:55 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना से 513 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 22 संक्रमितों ने इस अवधि में अपनी जान गंवाई। उत्तराखंड में गत 24 घंटे के दौरान ब्लैक फंगस के 3 नए मामले आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,35,478 हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 114 नए मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि अल्मोड़ा में 89, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32 और चमोली में 25 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, अब तक राज्य में कुल 6,849 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 9258 हैं जबकि 3,13,379 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 3 और मामले सामने आए। राज्य में अबतक ब्लैक फंगस से 332 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 50 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
 

Content Writer

Nitika