उत्तराखंड में फिर मिले कोरोना के रिकॉर्ड 5403 नए मामले, 128 मरीजों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:34 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में सोमवार को 5403 नए कोरोना मामले मिले जबकि 128 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,97,023 हो गई हैं। सर्वाधिक 2026 कोरोना मरीजों के साथ देहरादून जिला फिर शीर्ष पर रहा जबकि हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर जिले में 656, नैनीताल में 458, टिहरी गढ़वाल में 415, चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 167, पिथौरागढ़ में 150 और पौड़ी में 139 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई।

इसके अतिरिक्त, राज्यभर में 128 कोरोना संक्रमितों की संक्रमण के कारण सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2930 हो गया। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 55,436 हैं जबकि 1,344,88 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
 

Content Writer

Nitika