उत्तराखंड में मिले CORONA के 546 नए मामले, 23 संक्रमितों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:11 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 546 नए मामले मिले और 13 संक्रमितों ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो मरीजों की भी राज्य में मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,34,965 हो चुकी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 136 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि पिथौरागढ में 88, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56 और उधमसिंह नगर में 41 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 6,797 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,885 हैं जबकि 3,10,291 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, राज्य में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 28 और मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो गई। राज्य में इस रोग से पीड़ित अब तक 332 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 50 की मृत्यु हो चुकी है।
 

Content Writer

Nitika