उत्तराखंड में CORONA के 549 नए मामले आए सामने, 57 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 10:38 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 549 नए मामले सामने आए, जिससे महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 57,042 हो गई है। इसके अलावा राज्य में महामारी से 15 और मरीजों की मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में सर्वाधिक 183 मामले देहरादून जिले में, जबकि नैनीताल में 86 और चमोली में 73 नए मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में शुक्रवार को 15 और कोरोना मरीजों की जान चली गई। राज्य में महामारी से अब तक 829 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कुल 50,155 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,692 है। वहीं, कोरोना के 366 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 

Nitika