उत्तराखंड में कोरोना के 5,606 मामले आए सामने, 71 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 11:21 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना के 5,606 नए मामले सामने आए जबकि 71 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,91,620 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 2,580 जबकि हरिद्वार में 628, उधमसिंह नगर जिले में 567, नैनीताल में 436, टिहरी गढ़वाल में 248, पौड़ी में 234, चमोली में 223, रूद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ़ में 94, अल्मोडा में 77 और बागेश्वर में 34 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा, राज्यभर में 71 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2,802 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 53,612 हैं जबकि 1,31,144 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static