कुमाऊं में स्वास्थ्य विभाग के 592 कर्मियों को लगाई गई Corona vaccine

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 04:12 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के 592 कार्मिकों को कोरोना का टीका लगाया गया। खास बात यह रही कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद किसी में भी संक्रमण की कोई शिकायत पैदा नहीं हुई है।

चंपावत के प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत जिले में इस अभियान के दूसरे दिन 200 में से 167 कार्मिकों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी। इसी प्रकार पिथौरागढ़ में 160, बागेश्वर में 172 व अल्मोड़ा जनपद में मात्र 93 कार्मिकों को कोराना का टीका लगाया गया।

वहीं अल्मोड़ा के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार अल्मोड़ा में पूर्व निर्धारित टीकाकरण स्थल में संसोधन करते हुए बेस अस्पताल में टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग और नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में भी अगली तिथि से स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की योजना बनाई गई है।
 

Nitika