उत्तराखंड में 28 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:09 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। वहीं इन 5 मरीजों में से एक मरीज ठीक भी हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, मामला कोटद्वार जिले का है, जहां पर दुगड्डा निवासी 28 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। यह युवक 18 मार्च को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ था। वहीं इससे पहले गुरुवार को दून अस्पताल में भर्ती एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

बता दें कि पूरे भारत में कोरोना के 562 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static