कैलाश मानसरोवर यात्राः 5वां दल अपनी यात्रा पूरी कर सकुशल लौटा भारत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:39 AM (IST)

नैनीतालः कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां दल अपनी यात्रा संपन्न कर मंगलवार को सकुशल उत्तराखंड पहुंच गया है। इसके साथ ही अन्य दल भी अपने अगले पड़ाव की और निकल पड़े हैं। 

आज दिल्ली के लिए रवाना होगा पांचवां दल 
जानकारी के अनुसार, कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां दल भी कैलाश की परिक्रमा पूरी कर सकुशल वापस भारत लौट आया है। 56 सदस्यीय यह दल सोमवार शाम को पहले आधार शिविर धारचूला पहुंच गया। दल में 12 महिला यात्री भी शामिल हैं। दल ने मंगलवार को जागेश्वर धाम के दर्शन किए। इसके बाद बुधवार को दल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। 

चीन अधिकृत कुग्गू की यात्रा पर है छठा दल 
वहीं पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार छठा दल चीन अधिकृत कुग्गू की यात्रा पर है। दल ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कूग्गू में विश्राम किया। सातवां दल मंगलवार सुबह कुग्गू से तकलाकोट के लिए रवाना हुआ है। आठवें दल के यात्री भी मंगलवार सुबह पहले आधार शिविर गूंजी से कालापानी के लिए रवाना हुए। यह दल दोपहर तक कालापानी पहुंचा। इसी प्रकार नौवां दल धारचूला से चलकर देर शाम को अगले पड़ाव बूंदी पहुंच गया है। 54 सदस्यीय यह दल बुधवार को धारचूला पहुंचेगा और 2 दिन बाद दिल्ली पहुंचेगा। 

यात्रा पर अतिवृष्टि का नहीं पड़ रहा कोई असर 
पिथौरागढ़ प्रशासन की कैलाश यात्रा को लेकर अधिक सतर्क है। प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर लगातार नजर रखी जा रही है। यात्रा संचालित करने वाली एजेंसी केएमवीएमन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) के नोडल अधिकारी जीएस मनराल ने बताया कि यात्रा पर अतिवृष्टि का कोई असर नहीं है। यात्रा विधिवत तरीके से संचालित हो रही है। प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर हर 2 किलोमीटर में जेसीबी मशीन तैनात कर रखी है। 

12 जून को रवाना हुआ था पहला दल 
बता दें कि उच्च हिमालयी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली देश की ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा कुशलता पूर्वक संचालित हो रही है। राज्य के लिपूलेख दर्रे से होकर गुजरने वाले कैलाश यात्रा के पहले दल को पिछले महीने 12 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। अभी तक कैलाश यात्रियों के नौ दल कैलाश दर्शन के लिए जा चुके हैं। उनमें से पहले 4 दल यात्रा सम्पन्न कर वापस दिल्ली लौट चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static