हरिद्वारः गंगा नदी में नहाते समय बह गए उत्तर प्रदेश के 5 कांवड़िए, पुलिस की तत्परता से ऐसे बची जान

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 11:32 AM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में आज गंगा नदी में नहाते समय बह गए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पांच कांवड़ियों को पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया। वहीं इससे पहले बुधवार देर रात भी एक महिला कांवड़ियां को नदी में डूबने से बचाया गया था।
PunjabKesari
कांवड़ियों को बचाने वाली 40वीं वाहिनी पीएसी के जवान नितेश नौटियाल ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र से गंगाजल लेने हरिद्वार आए पांच कांवड़िए कांगड़ा घाट के पास गंगा स्नान कर रह थे कि इसी दौरान वे गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। कांवड़ियों को बहता देख घाट पर तैनात पीएसी के जवान तुरंत गंगा मे खुद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकल लाए।

बचाए गए कांवड़ियों में झंडापुर साहिबाबाद के विशाल, अंकुर कश्यप, हिमांशु, कपिल और सुमित शामिल है। इससे पहले बुधवार देर रात गौ घाट के पास उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नुरुपुर गांव की रहने वाली रश्मि कश्यप नाम की महिला कांवड़ियां को जल पुलिस के जवानों ने डूबने से बचाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static