उत्तरकाशीः वनाग्नि से झुलसी 6 स्कूली छात्राएं, डीएम ने उचित सहायता देने का दिलाया भरोसा

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 01:33 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और डीएफओ संदीप कुमार बुधवार को पटारा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन अग्नि से झुलसे स्कूली बच्चों के साथ मुलाकात कर उचित सहायता देने का भरोसा दिलवाया। 

जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा पटारा की स्कूली छात्राएं अपने विद्यालय राईका घटवालधार से छुट्टी होने के बाद अपने घरों को लौट रहे थे। इसी बीच जंगल के रास्ते में खेत से फैली आग की चिंगारी तेज हवा के कारण उड़ने लगी। इससे 6 बालिकाएं आंशिक रूप से झुलस गई थी। इस दौैरान उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कल्याणी ब्रह्मखाल के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इलाज करवाने के बाद उन्हें घर भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम आशीष चौहान ने छात्राओं के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

डीएम ने बच्चों के माता-पिता को आश्वासन देते हुए कहा कि डॉक्टरों के द्वारा झुलसी हुई बच्चियों का बेहतर इलाज करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ डीएम ने डुंडा के एसडीएम को झुलसे छात्रों को डॉक्टरों से उचित उपचार करवाने और विद्यालय से अवकाश दिलवाने के भी निर्देश दिए। 
 

Nitika