CM रावत ने कहा- इंटरनेट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 6 हजार गांव

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 03:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र ने राज्य के भारत नेट फेज-2 योजना से जोड़ने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। इससे यहां के 5991 गांव इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र की 2000 करोड़ रुपये की इस योजना से राज्य में नयी दूरसंचार क्रांति आएगी और इससे से राज्य के 12 जिलो के 65 ब्लॉक के अंतर्गत 5991 ग्राम पंचायतों में बेहतर इंटरनेट सेवा पहुंचाई जा सकेगी।

Nitika