Uttarakhand Avalanche: तपोवन सुरंग में और 2 शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 61

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 01:34 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक आई बाढ़ के बाद फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 12वें दिन भी बचाव अभियान जारी रहा। इसी बीच गुरुवार को 3 शव बरामद हुए, जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई। वहीं 143 लोग अब भी लापता हैं।
PunjabKesari
पुलिस के अनुसार, एनटीपीसी की बाढ़ प्रभावित तपोवन-विष्णुगढ़ पनबिजली परियोजना की एक सुरंग से दो शव बरामद किए गए वहीं एक शव रैनी में मिला। तपोवन में अब तक 13 श्रमिकों को कीचड़ से भरी सुरंग से बाहर निकाला जा चुका है। हादसे के समय वहां बड़ी संख्या में लोग काम कर थे। गुरुवार को सुरंग से एक मानव अंग भी बरामद किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों से अब तक बरामद मानव अंगों की कुल संख्या 27 हो गई। सुरंग में पानी इकट्ठा होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही थी लेकिन बुधवार को सुरंग में तलाशी अभियान फिर शुरू किया गया। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त दल द्वारा सुरंग से पानी बाहर निकालने के बाद बुधवार दोपहर को फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static