Corona Update: उत्तराखंड में फिर मिले रिकॉर्ड 6251 नए मामले, 85 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 11:42 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने गुरुवार को फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,4867 हो गई हैं। सर्वाधिक 2207 कोरोना मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1163, उधमसिंह नगर जिले में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोडा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ़ में 33 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई।

वहीं बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2502 हो गया। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 48,318 हैं जबकि 12,0350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static