अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः पीएम मोदी के कार्यक्रम पर 65 सीसीटीवी की होगी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 11:23 AM (IST)

देहरादूनः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवभूमि पधार रहे है। एफआरआई में गुरुवार को योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते सरकार के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्ठल को छावनी में बदल दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी वाहनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। देहरादून की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को शिमला बाइपास से जाने दिया जाएगा। कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि कार्यक्रम स्थल की खास बात यह है कि चारों तरफ हरियाली है। इसके साथ-साथ एफआरआई के मुख्य द्वार पर 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य द्वार पर 21 जून को सुबह 4 बजे से पंजीकृत पास धारकों को अंदर प्रवेश करवा दिया जाएगा। इसके बाद 5 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। 

Nitika