जहरीली शराब कांड के बाद 7 सदस्यीय जांच टीम पहुंची झबरेड़ा, पीड़ित परिवारों ने बताई समस्या

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 06:24 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के रुड़की जिले में जहरीली शराब से होने वाली मौत मामले के बाद 7 सदस्यीय टीम झबरेड़ा पहुंची। इस जांच टीम की अध्यक्षता विधायक खजान दास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, जांच टीम के गांव में पहुंचने पर पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने अपनी समस्या टीम को बताई। वहीं ग्रामीणों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष भी देखने को मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब को लेकर अब सरकार और प्रशासन की नींद टूटी है। वहीं जांच टीम की अध्यक्षता कर रहे विधायक खजान दास ने कहा कि 21 फरवरी को मामले की जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपी जानी है। इसमें कई बिंदुओं पर ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों की राय ली गई है।

बता दें कि पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाई है। इसके कारण पीड़ित परिवारों में सरकार के प्रति काफी नारदजगी देखने को मिली।

 

Nitika