टिहरीः मलबे के नीचे दबने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, सीएम ने व्यक्त किया शोक

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 02:26 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर मलबे के नीचे दबने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में रेस्क्यू के द्वारा केवल एक नन्हीं बच्ची की जान ही बच पाई है। 

SDRF ने नन्हीं बच्ची को सकुशल निकाला बाहर 
जानकारी के अनुसार, यह हादसा टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार क्षेत्र के कोट गांव का है, जहां पर भूस्खलन के कारण मकान गिरने से एक ही परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर नन्हीं बच्ची को बाहर निकाला। इसके साथ ही टीम ने रेस्क्यू कर 7 शवों को भी बाहर निकाला, जिनमें 3 बच्चें भी शामिल हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने जिलाधिकारी को घायलों को उचित इलाज और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की मुआवजे की मांग 
इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।   
 

Nitika