उत्तर प्रदेश के 76 गांव उत्तराखंड में हाेंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 04:28 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 76 गांव उत्तराखंड में शामिल हो सकते हैं। त्रिवेंद्र सरकार में कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के इन 76 गांवों का विकास करने की जिम्मेदारी ली है। 

जानकारी के अनुसार, इस सिलसिले में हरक सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नजीबाबाद आैर कोटद्वार के बीच में पड़ने वाले 76 गांवों को उत्तराखंड में शामिल करने की पैरवी की है।

सूत्रों का कहना है कि हरक सिंह रावत की तरफ से इस बारे में एक ज्ञापन भी योगी आदित्यनाथ को सौंपा जा चुका है। उनका कहना है कि बीते लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश के 76 गांवों के लोग उत्तराखंड में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। यह जानकारी हरक सिंह रावत ने विधानसभा में ली गई समीक्षा बैठक में दी। हरक सिंह रावत अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा कर रहे थे।