उत्तराखंड में 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 160 के पार

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:36 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 161 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों में 7 मरीज चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा से सामने आए हैं और 1 हरिद्वार जिले से सामने आया है। कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित चंपावत जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव मिले 4 युवक मुबंई से 21 मई को आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था जबकि 3 अन्य युवक नोएडा और गुरूग्राम से पहले ही आ गए थे, जिन्हें उन्हीं के क्षेत्र के क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया था। 

वहीं रुड़की के आदर्श नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति में आज कोरोना की पुष्टि हुई है। ये मुंबई से हरिद्वार में आए थे। हरिद्वार जिले में अब 6 सक्रिय केस हो गए हैं। ये सभी रुड़की क्षेत्र से आए हैं और सभी प्रवासी हैं। बता दें कि इससे पहले शक्रवार को 7 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें 3 राजधानी देहरादून और 2-2 हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static