उत्तराखंड में CORONA से 8 और मरीजों की मौत, 230 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:55 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना ने 5 महिलाओं सहित 8 और मरीजों की जान ले ली, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125 हो गया जबकि इस अवधि में 230 नए मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 3 मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि 3 अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज, एक ने देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और एक ने हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में दम तोड़ा। इसके अतिरिक्त राज्य में रविवार को 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इन्हें मिलकार राज्य में अबतक 9,632 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 127 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 34, उधमसिंह नगर में 19, नैनीताल जिले में 16 और टिहरी में 11 मरीज सामने आए हैं।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 6,134 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,334 है। राज्य से कोरोना के 39 मरीज बाहर चले गए हैं।

Nitika