रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत, अन्य 2 की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:47 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 2 यात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, हादसा रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां पर शनिवार शाम को रुद्रप्रयाग गौरीकुंड-राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से 5 किमी. आगे चंढीधार के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लग गए। इसी बीच एक बाइक और कार बोल्डर की चपेट में आने से खाई से नीचे गिर गए। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की सहायता से शवों को खाई से बाहर निकाला। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Nitika