सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, 8 लोगों को भेजा गया जेल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:30 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की एक अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में 8 लोगों को जेल की सजा सुनाई है।

विशेष पॉक्सो न्यायाधीश रमा पांडे ने डेढ़ साल पहले एक बोर्डिंग स्कूल में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके सीनियर छात्रों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात करवाने के मामले में सोमवार को मुख्य रूप से दोषी बालिग छात्र सरबजीत को सर्वाधिक 20 साल कारावास की सजा सुनाई जबकि उसके 3 अन्य नाबालिग साथियों को ढाई-ढाई साल की कैद की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता जीडी रतूडी ने बताया कि सरबजीत को पॉक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत दोषी पाया गया।

वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन के भी 4 लोगों को अदालत ने सजा सुनाई है, जिनमें स्कूल के प्रधानाचार्य जीतेंद्र कुमार शर्मा को 3 साल तथा निदेशक लता गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा और उनकी पत्नी तनु मल्होत्रा को 9-9 साल के कारावास की सजा दी गई है। इन सभी को घटना का पता चलने के बाद स्कूल की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उसे महीनों तक छिपाने, पीड़ित छात्रा का गर्भपात करवाने तथा बात उजागर करने पर उसे स्कूल से निकाले जाने की धमकी देने का दोषी पाया गया है। कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन पर भी 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है जो पीड़िता को दिए जाएंगे। हाईस्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ सरबजीत तथा अन्य 3 छात्रों ने अगस्त 2018 में स्कूल परिसर में ही सामूहिक दुष्कर्म किया था।

बता दें कि इस घटना का कुछ महीनों बाद छात्रा के गर्भवती होने पर पता चला जब उसने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों को दी। लेकिन उन्होंने पीड़ित छात्रा को ही चुप रहने की धमकी दी और उसका गर्भपात करवा दिया। जब छात्रा की हालत बिगड़ी तो उसी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी बहन ने अपने पिता को इसके बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static