उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 पुलिसकर्मियों ने एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 11:42 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तराखंड पुलिस अब भारत की पहली स्टेट पुलिस बन गई है, जिसने एवरेस्ट फतह कर लिया है। 

पुलिसकर्मियों ने 2 दलों के रूप में एवरेस्ट पर की चढ़ाई 
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एवरेस्ट को शास्त्रों में सागरमाथा कहा गया है और हमारी पुलिस ने सागरमाथा का माथा चूमा है। राज्य पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों ने पहली बार एवरेस्ट फतह कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इन पुलिसकर्मियों ने 2 दलों के रूप में एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वहीं टीम लीडर डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ नवनीत भुल्लर को ऑक्सीजन खत्म होने के कारण 8300 मीटर चढ़ाई पूरी करने के बाद लौटना पड़ा था।

सीएम ने दल के लीडर को सौंपा ध्वज 
सीएम ने दल के लीडर आईजी संजय गुंज्याल को राष्ट्रीय ध्वज और उत्तराखंड पुलिस का ध्वज भी सौंपा, जो एवरेस्ट पर पहुंचने के बाद वहां फहराया गया। बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने के लिए उत्तराखंड पुलिस का 15 सदस्यीय पर्वतारोही दल 29 मार्च 2018 को देहरादून से रवाना हुआ था। 

Nitika