उत्तराखंड में कोरोना के 807 नए मामले आए सामने, 25 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 10:23 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 807 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25436 हो गई। वहीं 7 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 348 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 241 नये मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 142, उधमसिंह नगर में 118 और पौड़ी गढ़वाल में 84 मामले सामने आए। सोमवार को राज्य में 7 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। सातों मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है।

वहीं बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 17046 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 7965 है। कोरोना के 77 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Nitika