मसूरीः लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी IAS कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 12:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद अन्तर्गत पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 84 प्रशिक्षु (ट्रेनी) अधिकारियों सहित जनपद में कुल 1,687 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने से सनसनी फैल गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने मंगलवार रात्रि को बताया कि एलबीएस मसूरी में 84 प्रशिक्षु अधिकारी और कार्मिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां अब कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही देहरादून जनपद में कुल 1687 व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली जिले में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी गढ़वाल में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 157, उधमसिंह नगर में 398, उत्तरकाशी में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी स्थानों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इस तरह पूरे राज्य में कुल 4,482 मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static