उत्तराखंड में फिर मिले कोरोना के सर्वाधिक 8517 नए मामले, 151 अन्य मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 11:09 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में सर्वाधिक 8517 कोरोना मरीजों के मिलने तथा 151 अन्य मरीजों की महामारी से मौत का नया रिकॉर्ड बना। वहीं इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज बुधवार को ही मिले थे जब 7783 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जबकि 3 मई को सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 220351 हो चुकी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 3123 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847 और पौड़ी में 413 नए मरीज सामने आए।

इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर राज्य में अब तक कुल 3293 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 62911 हैं जबकि 149489 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
 

Content Writer

Nitika