बजट सत्र का 8वां दिनः विपक्ष ने की मुख्यमंत्रियों के स्टिंग की CBI जांच की मांग, सदन में किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 02:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा और मुख्यमंत्रियों के स्टिंग की सीबीआई जांच की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि अखबारों की कटिंग से स्टिंग की सत्यता करना संभव नहीं है। विपक्ष का हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा स्टिंग को लेकर नियम 58 के तहत चर्चा करवाने का फैसला लिया गया। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना बंद किया और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई।

वहीं जहरीली शराब कांड पर विधानसभा के द्वारा गठित समिति के द्वारा आज रिपोर्ट पेश की जाएगी। बता दें कि बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ने जहरीली शराब कांड को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा सदस्यों की एक 7 सदस्यीय समिति का गठन किया था।


 

Nitika