उधमसिंह नगर में लगेंगे 9 एसटीपी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने दी स्वीकृति

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 12:37 PM (IST)

 

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 6 नदियों और नहरों पर 30 मेगालीटर के 9 'मलजल शोधन संयंत्र' (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएंगे।

राज्य के जल संसाधन मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने इस कार्य के लिए 199.66 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि ये संयंत्र मेला, ढेला, किच्छा, नंढौर, पिलखा और कोसी पर लगाए जाएंगे।

वहीं जल संसाधन मंत्री ने पिछले महीने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के दौरान इन नदियों और नहरों पर एसटीपी लगाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि ये सभी नदियां कहीं न कहीं गंगा में ही मिलती हैं और इन्हें साफ किए बिना गंगा को स्वच्छ करना संभव नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static