NIT को मिली बड़ी राहतः ढाई महीनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे 900 छात्र-छात्राएं लौटे वापस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 12:12 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड में श्रीनगर स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) ने बड़ी राहत की सांस ली हैं। पिछले ढाई महीनों से अपनी मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एनआईटी के श्रीनगर स्थित संस्थान में लगभग 353 छात्र-छात्राएं और जयपुर के सैटेलाइट परिसर में लगभग 500 छात्र-छात्राएं सोमवार को कक्षाओं में वापस लौट गए हैं। एनआईटी को दोनों संस्थानों में सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कक्षाएं चल रही हैं। इसके साथ ही दोनों स्थानों में शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

वहीं इससे पहले एनआईटी प्रशासन ने छात्रों से दोनों स्थानों में किसी भी एक स्थान को चुनने का विकल्प दिया था। इसके बाद से छात्र-छात्राओं के वापस कक्षाओं में लौटने से संभावना अधिक हो गई थी। बता दें कि छात्र-छात्राओं के द्वारा एनआईटी के स्थायी कैंपस के निर्माण सहित अन्य कई मांगों को लेकर 4 अक्टूबर से कक्षाओं का बहिष्कार किया जा रहा था।

 

Nitika