उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में मिले 92 नए केस

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:56 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में प्रवासियों के वापस आने के बाद से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। राज्य में एक ही दिन में 92 नए मामले मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, नए मामलों में सर्वाधिक नैनीताल जिले के 55 लोग शामिल हैं। देहरादून में 8, ग्रीन जोन रुद्रप्रयाग में 3 नए मामले सामने आए। इसके अतिरिक्त हरिद्वार जिले में 1, उधमसिंह नगर में 3 और पौड़ी में 2 नए मामले सामने आए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि पूरे राज्य में 188 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

बता दें कि प्रवासियों के संक्रमित पाये जाने से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। साथ ही एक दिन में इतने सारे मरीज एक साथ मिलने के बाद से राज्य में सनसनी फैल गई।

Nitika