हरिद्वार पहुंचा पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था, हरकी पौड़ी पर स्नान कर लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 04:15 PM (IST)

हरिद्वारः पाकिस्तान से श्रद्धालुओं का जत्था अपने 3 दिवसीय दौर के चलते उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचा। इस दौरान जत्थे ने विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी पर स्नान कर गंगा पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से आए इस जत्थे में 230 श्रद्धालु शामिल हैं। यह जत्था हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शदाणी दरबार मंदिर में ठहरा हुआ है। इन श्रद्धालुओं ने शदाणी दरबार में राम कथा, भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद इन श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी पर पहुंचकर स्नान कर गंगा पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया।

वहीं श्रद्धालुओं ने मां गंगा से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कायम रखने की प्रार्थना की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने कहा कि सिंधू और हिंदू एक को जाए और दोनों देशों में अमन और शांति बनी रही। बता दें कि इन श्रद्धालुओं ने केंद्र सरकार से वीजा नियमों में ढील करने की मांग की ताकि वह आसानी से भारत आ सके और मां गंगा में स्नान करके आशीर्वाद और मोक्ष की प्राप्ति कर सके।

 

Nitika