आज निर्जला एकादशी के दिन हरकी पौड़ी पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओंं ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 06:15 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर निर्जला एकादशी के दिन श्रद्धालुओंं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

जानकारी के अनुसार, हरकी पौड़ी पर बुधवार को गंगा दशहरे के पर्व से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। यह सिलसिला आज निर्जला एकादशी के दिन भी जारी रहा। श्रद्धालुओंं ने घाटों पर अपने पितरों के निमित पूजा कर पिंड दान आदि किए। इसके साथ ही कई श्रद्धालुओं ने आज के दिन मुंडन संस्कार आदि भी करवाए। वहीं निर्जला एकादशी पर दान पुण्य का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं के द्वारा बिना जल ग्रहण किए व्रत रखा जाता है।

बता दें कि पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने गंगा घाटों पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते सहित कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त भारी भीड़ के चलते डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static