कुमाऊं विश्‍वविद्यालय का बड़ा फैसला, विदेशी कोट की करेंगे छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 07:00 PM (IST)

नैनीताल: कुमाऊं विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार ब्रिटिश राज से चला आ रहा विदेशी कोट नजर नहीं आएगा। डिग्री व पदक लेने वाले छात्र देशी पोशाक में नजर आएंगे। मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री की इच्छा पर विश्‍वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में दूसरी पोशाक बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। 

कुमाऊं विश्‍वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 24 नवंबर को नैनीताल में होगा। राज्यपाल डॉ.कृष्णकांत पॉल ने समारोह में शामिल होंगे। कुलपति प्रो. डीके नौड़ि‍याल ने बताया कि शोध उपाधि की अन्य व्यवस्थाओं के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।

देहरादून में हुए पेट्रोलियम विवि के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने दीक्षांत में ब्रिटिश गाउन की जगह भारतीय पोशाक पहनने पर जोर दिया था।